भारतीय मूल की अनमोल नारंग का गौरव, US सैन्य अकादमी में पहली से सिख लेफ्टिनेंट बनी, रचा इतिहास, परमाणु इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट पहली सिख महिला

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / यह हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि भारतीय मूल की अनमोल नारंग अमेरिकी सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख लेफ्टिनेंट बनी हैं | यह भारत के लिए इसलिए भी गर्व भरा पल है, क्योंकि अमेरिका के व्यापारिक ही नहीं बल्कि सैन्य मामलों में भी भारतवंशियों का योगदान झलक रहा है | अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वाइंट से ग्रेजुएट होने के अपने सपने को पूरा कर इतिहास रच दिया है | उन्होंने कहा कि अपनी इस उपलब्धि को लेकर वे उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही है |”

जानकारी के मुताबिक अनमोल नारंग का जन्म अमेरिका में हुआ | जबकि उनकी परवरिश जॉर्जिया के रोजवेल शहर में हुई | उन्होंने जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली |

उसके बाद वेस्ट प्वाइंट में पढाई के लिए गईं जहां उन्होंने परमाणु इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की | अनमोल नारंग वायु रक्षा प्रणाली में अपना करियर बनाना चाहती हैं |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ , शनिवार को दर्जन भर से ज्यादा जिलो में मिले 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज ,अब एक्टिव केस 913

नारंग ने कहा कि “जॉर्जिया में मुझे घर से पूरा सपोर्ट मिला है | मैं खुश हूं कि अपने लक्ष्य तक पहुंच पाई हूं. मैं सिख अमेरिकियों को बताना चाहती हूं हम किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकते हैं |”

अनमोल नारंग ने बताया कि उनके दादाजी भारतीय सेना में सैनिक थे, उनकी प्रेरणा से ही उन्होंने सेना में करियर बनाने की सोची थी | अपने परिवार के हवाई अड्डा, होनोलूलू में पर्ल हार्बर नेशनल मेमोरियल का दौरा करने के बाद वेस्ट प्वाइंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की थी |

उधर एक अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अनमोल नारंग ओक्लाहोमा में बेसिक ऑफिसर लीडरशिप कोर्स पूरा करेंगी | इसके बाद उन्हें जनवरी में जापान के ओकीनावा में पहली पोस्टिंग के लिए भेजा जाएगा | जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट प्वाइंट में ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाषण देंगे | इस दौरान वे अनमोल नारंग का परिचय भी देंगे |