तलाक की खबरों के सुर्खियों में बने रहने के दौर के बीच शुरू हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के अफेयर की चर्चा, आलिया ने ट्विटर पर दी सफाई, कहा ये…

0
6

मुंबई वेब डेस्कनवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे की कुछ तस्वीरों को लेकर यह चर्चा सरगर्म है कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है | दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अंजना का पियूष पांडे नाम के शख्स के साथ अफेयर चल रहा है।  वे कई बार एक साथ भी देखे गए है | मीडिया रिपोर्ट में इस खबर के सुर्ख़ियों में आने के बाद आलिया ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मीडिया में आ रहीं अफेयर की खबरों पर अपनी सफाई दी है। 

आलिया ने आरोप लगाया कि मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई है | उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि “मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी भी आदमी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा दावा बिल्कुल झूठा है। ऐसा लगता है कि मीडिया के कुछ सेक्शंस ने ध्यान भटकाने और इस तरह के हास्यास्पद दावे करने के लिए मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ की है।”

दिलचस्प बात यह है कि आलिया को विश्वास हो गया है कि वो आत्मनिर्भर हो गई है | उन्होंने कहा कि ‘मैंने खुद के लिए खड़े होना सीख लिया’ है | उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि “मैंने बच्चों की खातिर अपने लिए खड़े होना, बोलना और स्ट्रॉन्ग रहना सीख लिया है। मैंने आज तक कुछ भी गलत नहीं किया। इसलिए मैं परवाह नहीं करती। हालांकि, मैं किसी को बचाने के लिए अपनी इज्जत और चरित्र को नुक्सान पहुंचाने वालों की सराहना नहीं करती। पैसे से सच्चाई नहीं खरीदी जा सकती।”

उधर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों के सुर्खियां बनने के बाद पियूष पांडे ने भी सफाई देते हुए ऐसी खबरों को अफवाह और झूठ बताया है | उन्होंने कहा कि उन्हें नवाज और आलिया के तलाक के बारे में मीडिया से पता चला था। आलिया के साथ अपने अफेयर की खबरों को निराधार और बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें बली का बकरा बनाया जा रहा है। 

ये भी पढ़े : अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण कार्य के दौरान मिले मंदिर के अवशेष , शिवलिंग और खंडित मूर्तियां 

दरअसल जिस फोटो और व्हाट्सप्प प्रोफ़ाइल को लेकर आलिया – पियूष सुर्ख़ियों में आये है, उसे लेकर पियूष पांडे ने कहा कि “वह एक पार्टी की तस्वीर है, जिसमें करीब 20 लोग शामिल हुए थे। हम सबने फोटो क्लिक की थीं। अगर एक फोटो में तीन लोग हों और आप उसे क्रॉप कर दो लोगों को ही यूज करते हैं, तो आप जो चाहे वह दावा कर सकते हैं।” फ़िलहाल पियूष और आलिया के अफेयर को लेकर छिड़ी चर्चा खोदा पहाड़ और निकली चुहियाँ साबित हुआ है |