
अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयान
धार्मिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप पर बोलते हुए युवाओं की तुलना कुत्तों से कर दी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पहले भी रहे हैं विवादों में
अनिरुद्धाचार्य पहले भी अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। अक्सर उनके प्रवचन में दिए गए कथन बहस का मुद्दा बनते हैं। इस बार भी लिव-इन रिलेशन पर उनका बयान समाज के एक बड़े वर्ग को आक्रोशित कर रहा है।
लिव-इन पर फिर छिड़ी बहस
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट पहले ही लिव-इन रिलेशन को कानूनी मान्यता दे चुका है। ऐसे में अनिरुद्धाचार्य का यह बयान कई विशेषज्ञों को अपमानजनक लगा। उनका कहना है कि सार्वजनिक मंच पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल धार्मिक प्रवचन की साख को कमजोर करता है।
आलोचना और सवाल
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या युवाओं को इस तरह नीचा दिखाना उचित है। समाजशास्त्रियों का मानना है कि धार्मिक गुरुओं को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि उनकी बातें लाखों लोग सुनते हैं।