छत्तीसगढ़ में नान घोटाले के आरोपी अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से फ़िलहाल राहत, ईडी की गिरफ्तारी से रोक

0
9

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में अरबों रुपये के चावल घोटाले को लेकर क़ानूनी दांवपेचों की आजमाईश जोरो पर है | वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलोक शुक्ला को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद एक और अफसर ने ED के अरमानों पर पानी फेर दिया है | छत्तीसगढ़ सरकार के संचालन की तमाम गतिविधियों की जिम्मेदारी उठा रहे उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से फ़िलहाल राहत मिली है |

खबर के मुताबिक हाईकोर्ट ने अनिल टुटेजा के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद उन्हें फौरी राहत दी है | अदालत ने आदेश दिया कि नान घोटाले मामले पर जब तक फैसला नहीं हो जाता प्रवर्तन निदेशालय उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगा | जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा से नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले मामले में हाल ही में दिल्ली में 3 दिन तक लगातार पूछताछ हुई थी | हाईकोर्ट ने ईडी को फ़िलहाल उनकी गिरफ्तारी से मना किया है |