Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में बघेल सरकार से नाराज़ आदिवासियो ने राज्य स्थापना दिवस और...

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार से नाराज़ आदिवासियो ने राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रीय ट्राइबल डांस फेस्टिवल का किया बहिष्कार,वजह भी गिनाई,देंखे पत्र

रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार की आदिवासियों को खुश करने की कवायत पर पानी फिरता नजर आ रहा है|आदिवासियों की सबसे बड़ी संस्था ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का बहिष्कार किया है|रायपुर में आदिवासी महोत्सव में देश विदेश के 1500 से अधिक कलाकार शामिल होंगे|ये सभी कलाकार विभिन्न क्षेत्रों के आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य पेश करेंगे| राज्य सरकार इसके प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटी हुई है|इस बीच आदिवासियों के ही कार्यक्रम के बहिष्कार के एलान से राजनीति गरमा गई है| 

छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण को लेकर कई आदिवासी नेता राज्य सरकार के रवैये से नाराज़ बताए जाते है|आरक्षण का मुद्दा नए विवाद के रुप में दिनों दिन गहराता जा रहा है|इसके चलते आदिवासी समाज ने राज्य सरकार के इस आयोजन का बहिष्कार किया है|दरअसल, एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होने वाला है|लेकिन इसके बहिष्कार के एलान से सरकार हैरत में है|

उल्टा आदिवासी समुदाय 1 से 3 नवंबर तक जिला स्तर में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करेगा|उधर दोनों आयोजन को धूमधाम से मनाने के लिए राज्य सरकार जोर-शोर से जुटी है|इसके लिए रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है|उधर छत्तीसगढ़ के कई आदिवासी कलाकार भी सर्व आदिवास समाज के बहिष्कार के समर्थन में आ गए है|वे तीनो दिन विरोध स्वरुप विधायक, सांसद, मंत्री के निवास के सामने नगाड़ा बजायेंगे|

इस मामले में सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. रावटे ने बताया कि 25 सितंबर और 8 अक्टूबर को मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था|फैसले के तहत आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का विरोध जिला स्तर पर किया जायेगा|उन्होंने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है|उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार इस मामले में बहुत पीछे चल रही है|लिहाजा आदिवासी समाज के लोग राज्य उत्सव समारोह का बहिष्कार करेंगे| देंखे बहिष्कार पत्र….

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img