नाराज़ पत्नी ने पति और बच्चों समेत अपनी बहन को उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार में पांच मौतों पर से पोस्टमार्टम से सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने सभी को खाने में जहर खिलाकर खुद की थी आत्महत्या

0
14

एटा वेब डेस्क / लॉक डाउन में पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने अपने पति और दो बच्चों समेत खुद की सगी बहन को जहर देकर मार डाला | चारों को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारी पत्नी ने खुद भी आत्महत्या कर ली | उसने अपने हाथों की नस भी काटी थी | तमाम खुलासे पांच शवों के पोस्टमार्टम के बाद हुए है | 

एटा शहर के मोहल्ला श्रृंगार नगर में एक घर से बरामद पांचों शवों के पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हुआ है कि इस परिवार के चार सदस्यों की मौत नहीं वरन हत्या की गई थी | हत्या किसी बाहरी शख्स ने नहीं बल्कि पचौरी परिवार की बहु दिव्या ने की थी | हालाँकि सभी को मारने के बाद उसने खुद भी अपनी जान ले ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ़ हुआ है कि चारों सदस्यों को उसने पहले खाना खिलाया था | खाने में दी गई सामग्री में नशीला पदार्थ या जहर खिलाया गया |

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में शादी, नियम तोड़ सैर सपाटे के लिए राजस्थान पहुंचे दूल्हा-दुल्हन निकले कोरोना पॉजिटिव, गांव से लेकर दूल्हा दुल्हन के संपर्क में आये लोग क्वारेंटाइन

श्रृंगार नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त स्वाथ्य अधिकारी राजेश्वर प्रसाद पचौरी के मकान में पुत्रबधू दिव्या पचौरी पत्नी दिवाकर पचौरी, नाती आरूष (10) और आरव उर्फ छोटू (10 माह) दिव्या की बहन बुलबुल (26) के शव शनिवार को बरामद हुए थे।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि परिवार में घरेलू कलह था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि दिव्या ने पारिवारिक कलह में चारों को घटना वाली रात में खाना खिलाया था | इस खाने में ही सभी को विषाक्त पदार्थ दिया गया। इसी विषाक्त पदार्थ वाला खाना खाने से चारों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े : होटल के स्पा सेंटर में सुरा और सुंदरी, पुलिस का छापा, तीन नामी गिरामी बिल्डर और ठेकेदार पुलिस गिरफ़्त में, पूछताछ के बाद थाने से छोड़ा गया

इसके बाद दिव्या ने सभी सदस्यों के गले दबाए | यहाँ तक की अपने मासूम बेटे छोटू का भी मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। दिव्या जब चारों की मौत से संतुष्ट हुई तब उसने खुद भी उसी विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। यही नहीं उसे जब लगा कि उसकी जान बच सकती है तो उसने ब्लेड से अपनी कलाई की नस भी काट ली थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सभी शव परिजनों को सौंप दिए है। बुलबुल के पिता बेटी का शव मथुरा ले गए जब कि राजेश्वर प्रसाद पचौरी, दिव्या पचौरी, आरूष और आरव के शवों का अंतिम संस्कार गांव सिरसा टिप्पू में ही किया गया।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने न्यूज़ टुडे को बताया कि श्रृंगार नगर में मिले शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजेश्वर प्रसाद पचौरी, बुलबुल, आरूष और आरव को खाने में विषाक्त देकर हत्या की गई थी । जबकि दिव्या ने खाना नहीं खाया बल्कि विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी है। उनके मुताबिक चार शवों को अंतिम संस्कार स्थानीय पैतृक गांव में किया गया है | जबकि दिव्या की बहन बुलबुल का शव उनके परिजन मथुरा ले गए। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच एटा के इस घर से पांच लाशे मिलने के बाद हत्या का अंदेशा जाहिर किया जा रहा था |