नवांशहर / बलाचौर सदर थाने के गांव बुर्ज के एक युवक ने अपनी सौतेली मां के गर्भवती होने के शक में मां- बाप दोनों की हत्या कर दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में आरोपी को शक था कि उसकी सौतेली मां गर्भवती है । जायदाद में एक और वारिस के आने की आशंका से वह नाराज था और उसने मां-बाप की हत्या को अंजाम दे दिया।
डीएसपी दविंदर सिंह घुम्मण के मुताबिक मृतक के भाई जंगबहादुर सिंह के बयान पर 23 वर्षीय हरदीप सिंह के खिलाफ मां-बाप की हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जंगबहादुर सिंह ने शिकायत में बताया कि उनका भाई 55 वर्षीय जोगिंदर पाल उर्फ किंग करीब 30 वर्ष पहले लेबनान गया था। वहां उसने श्रीलंका निवासी कामिनी नामक महिला से शादी कर ली।
कामिनी से जोगिंदर पाल के तीन बच्चे हैं और आरोपी हरदीप सबसे छोटा है। 24 साल पहले जोगिंदर पाल व कामिनी भारत आए और तीनों बच्चों को यहां दादा-दादी के पास छोड़कर वापस लेबनान लौट गए। वहां उनमेंतलाक हो गया और कामिनी वापस श्रीलंका चली गई और जोगिंदर भारत आ गया।
ये भी पढ़े : देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों कीकुल संख्या 81 लाख 37 हजार के पर ,पिछले 24 घंटों में सामने आए48 हजार 268 नए मामले ,551 लोगों की मौत
इसके बाद जोगिंदर पाल ने 2004 में 40 वर्षीय परमजीत कौर निवासी पटियाला से दूसरी शादी कर ली। वर्तमान में कामिनी का बेटा हरदीप गांव बुर्ज में अपने पिता व सौतेली मां के साथ रहता था। हरदीप का बड़ा भाई कुछ वर्ष पहले ग्रीस चला गया और बेटी की शादी हो चुकी है। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हरदीप को अपनी सौतेली मां परमजीत के गर्भवती होने का शक था। जायदाद में एक और वारिस के आने की आशंका से वह नाराज था। उसने वीरवार रात करीब 9 बजे सौतेली मां और पिता दोनों का गले और सिर पर तेजधार हथियार से वार कर कत्ल कर दिया। जंगबहादुर ने जब भाई जोगिंदर पाल के चीखने की आवाज सुनी दी तो वह दौड़कर वहां पहुंचा और भतीजे को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन हरदीप अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।