रिपोर्टर – मनोज सागर
छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में वीआईपी रोड स्थित महिला आईटीआई के पास दो युवतियों ने एक मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी।युवतियां जब मनचले की चप्पलों से धुनाई कर रही थी इस दौरान किसी अज्ञात युवक ने इसका पूरा वीडियों बना लिया | जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले की जानकारी मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मनचले को हिरासत में लेकर थाना आई। हालांकि युवतियों ने किसी भी प्रकार की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई | जिसके चलते उसे समझाईश देने के बाद थाना से छोड़ दिया गया | पुलिस के मुताबिक शासकीय महिला आईटीआई के सामने से दो युवतियां पारासिया नाका की तरफ आ रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उनसे छेड़खानी शुरू कर दी। युवतियों को दूर तक तो युवक की छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट को नजरअंदाज करते रही लेकिन जब हद से पार हुई तो उन्होंने मनचले युवक की चप्पलों से जमकर धुनाई शुरू कर दी।