मछली पकड़ने साथ नहीं गई पत्नी तो गुस्साए पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, वारदात से इलाके के लोग भी हैरत में

0
11

छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां मछली को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के देलाखारी गांव में आरोपी पति ने पत्नी को मछली पकड़ने के लिए साथ चलने को कहा था तो पत्नी ने जाने से इंकार किया, जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साए पति ने अपने पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसके शरीर में आग लगा दी। महिला की चीख-पुकार सुन पड़ोसी आए तो उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

यह घटना छिंदवाडा के तामिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक तामिया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव देलाखारी के नया मोहल्ला में अचानक महिला के चीखने की आवाज आने लगी। पड़ोसियों ने जाकर देखा तो 40 वर्षीय गोमती बाई कहार जल गई है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति बलि कहार आए दिन पत्नी गोमती के साथ मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने को लेकर उन दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी।

दरअसल पति ने पत्नी से मछली पकड़ने के लिए साथ चलने को कहा, लेकिन पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया था। यह बात पति को इतनी नागवार गुजरी कि पहले तो उसने पत्नी को मारा और फिर उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को 108 एंबुलेंस से हॉस्‍प‍िटल भेजा। लेकिन, महिला ज्यादा जल चुकी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई |लोग भी हैरत में है, इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर इतनी से बात को लेकर भी कोई इस हद तक गिर सकता है कि अपनी ही पत्नी की जान ले | बहरहाल सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है |

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिले के एएसपी संजीव उइके ने न्यूज़ टुडे को बताया कि तामिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में बलि कहार का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। वह मछली पकड़ने अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था और जबरदस्ती कर रहा था। पत्नी ने मना किया जिसके बाद घर के बाहर ही पत्नी के साथ मारपीट की और बाद में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। फ़िलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है। 

ये भी पढ़े : पति – पत्नी और कोरोना, शादी के बंधन में बंधे एक युवक को पत्नी से “सोशल डिस्टेंसिंग” बनाना पड़ गया महंगा, कोर्ट पहुंची पत्नी, पति को देना पड़ गया मर्दानगी का प्रमाण