लॉकडाउन में दवाई न मिलने पर, गुस्से में पति ने अपनी पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से वार

0
16

सुल्तानपुर वेब डेस्क / मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने दवाई न मिलने पर अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी मार दी | वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है | महिला की बेटी और परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है | बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रोगी है, इसलिए उसने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला |मामला रायसेन जिले में सुल्तानपुर के वार्ड 15 मघराई का है | बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते मानसिक रोगी कमल सिंह को दवाई नहीं मिल पा रही थी | वहीं, परिवारवालों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन दवाई के लिए भोपाल जाने की अनुमति नहीं दे रहा था | जिसकी वजह से मानसिक रोगी कमलसिंह को दवाई नहीं मिल पाई और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया |

जिसके बाद आननफानन में घायल वृद्ध महिला को भोपाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है | परिवारवालों के मुताबिक वृद्ध महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है | वह अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है |घायल वृद्धा की बेटी मनीषा डोंगरे का आरोप लगाया है कि अगर प्रसाशन अनुमति दे देता तो पिता का संतुलन नहीं बिगड़ता और न ही मां पर हमला होता | मनीषा का कहना है, ‘मेरे पापा की तबीयत बहुत खराब थी | वह एक मानसिक रोगी हैं जिनका इलाज चल रहा है|उनकी दवाइयां खत्म हो गई थीं |

दवाई लेने जाने के लिए तहसीलदार ने परमिशन नहीं दी | समय पर दवाई न मिलने पर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने हमला कर दिया | मां का इलाज चल रहा है | इलाज में 3 से 4 लाख का खर्च आएगा |कौन हमारी मदद करेगा |वहीं, पुलिस ने घायल पत्नी के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है |सुल्तानपुर के थाना प्रभारी रमजू उईके का कहना है कि घायल के भतीजे ने शिकायत की कि उसके चाचा कमल सिंह ने चाची लता के सिर में कुल्हाड़ी मार दी है | जिसके चलते पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है |