कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आंगनवाड़ी टीचर की बिगड़ी तबियत , बुखार से जूझते हुए मौत, परिजनों का आरोप – वैक्सीन की वजह से गई जान

0
11

कडप्पा / आंध्र प्रदेश में कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला में कुछ दिन पहले ही कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाली 58 वर्षीय आंगनवाड़ी शिक्षिका की मौत हो गई है | पुलिवेंदुला के अहोबिलापुरम इलाके की निवासी टी. नारायणम्मा का गुरुवार रात निधन हो गया | उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में एक पखवाड़े पहले कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई थी | वैक्सीन लगने के बाद दूसरे दिन ही नारायणम्मा को बुखार चढ़ गया था | इसके बाद उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

जब डॉक्टरों ने जांच की तो उन्हें टाइफाइड बुखार पाया गया, जिसके बाद उन्हें कडप्पा के रिम्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया | हालांकि, वह घर लौट आई, क्योंकि वह रिम्स में बुखार से उबर नहीं पाई थी | नारायणम्मा की गुरुवार रात घर लौटने के एक घंटे के भीतर मृत्यु हो गई | परिवार वालों ने आरोप लगाया कि वैक्सीन के कारण उसकी मौत हुई है। मगर इस घटना के बारे में डॉक्टरों ने पुष्टी नहीं की है। मृतक नारायणम्मा के सैंपल लैब को भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने का इंतजार है।