बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में 7 सितंबर से खुल जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र, जारी हुआ आदेश, इन कड़े नियम व शर्तों के साथ खुलेंगे केंद्र

0
12

रायपुर / कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का फ़ैसला लिया गया है। बीते 14 मार्च से प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र बंद थे।राज्य सरकार ने इस कदम के लिए कुपोषण को कारण बताया है।

ये भी पढ़े : हनी ट्रैप कांड में जेल में बंद आरोपी महिला की जेलर के साथ तस्वीर वायरल, जेलर ने जताई साजिश की आशंका, दिए गए जांच के आदेश

राज्य सरकार द्वारा जारी इस संबंध में दिशा निर्देश विस्तृत हैं। कोविड संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यापक सावधानियाँ बरती जाएँगी।इनमें भोजन के निर्माण और वितरण का काम भी शामिल है।आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश के पहले स्क्रीनिंग होगी और उन्हें सेनेटाईज भी कराया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र की शुरुआत के पहले बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर सहमति भी ली जाएगी।