
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के बल्लिकुरवा क्षेत्र में रविवार को एक निजी ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा हुआ, जहां चट्टान ढहने से कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त खदान में 15 से 20 मजदूर कार्यरत थे, जिनमें से अधिकांश ओडिशा के प्रवासी श्रमिक थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खदान में ब्लास्टिंग ऑपरेशन के दौरान चट्टानों का एक विशाल हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अब तक 8 घायलों को नर्सरावपेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी बनी हादसे की वजह
बापटला जिला कलेक्टर जे. वेंकट मुरली और पुलिस अधीक्षक तुषार डुडी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खदान में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया था, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
गौरतलब है कि इसी तरह का एक और हादसा मई में श्रीकाकुलम जिले के डब्बागुडा क्षेत्र में हुआ था, जहां जिलेटिन स्टिक के विस्फोट से तीन लोगों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी मामलों की गहन जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।