और अब जाकर भड़का ये ज्वालामुखी, दो किलोमीटर ऊँची राख और ज्वाला, विमानों और स्थानीय आबादी को किया गया अलर्ट, देखे वीडियो

0
8

दिल्ली / आखिरकार इंडोनेशिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी एक बार फिर भड़क उठा है | इसकी राख और आग करीब 2 किलोमीटर ऊंचाई तक उठ रही है | इंडोनेशिया सरकार ने चेतावनी जारी कर यात्री विमानों को अलर्ट कर दिया है | सरकार ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को इस ज्वालामुखी की पहाड़ी से तीन किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है | इस ज्वालामुखी से निकली राख 30 किलोमीटर दूर तक बेरास्तगी इलाके में पहुंच गई है |

ये भी पढ़े : राजस्थान में सुबह का भूला शाम को घर लौटने की तैयारी में , सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात का मांगा समय , कांग्रेस-बीजेपी में फिर हुई हलचल तेज   

इससे निकल रही राख से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है | गांव वालों के मुताबिक 5 किलोमीटर दूर तक ज्वालामुखी की जबरदस्त गड़गड़ाहट को सुना जा सकता है | लेकिन अभी तक ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है | हालाँकि स्थानीय लोगों में डर का माहौल है |