और अब छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने लगाई फांसी, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

0
5

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ में क्वारंटाइन सेंटर में संदेहियों की मौत के बाद अब एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया , जब प्रिंसिपल की लाश स्कूल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई दिखाई दी | घटना गरियाबंद जिले की है | इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के शव को फंदे से उतरवाया |

ये भी पढ़े : टीवी के चर्चित शो “साथ निभाना साथिया -2” का प्रोमो हुआ रिलीज, गोपी बहू के रोल में दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुसाइड केस मान रही है। हालांकि स्पष्ट तौर पर जांच के बाद ही पता चलेगा | बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल स्कूल कब पहुंचे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है | अनलॉक-4 के दौरान स्कूलों में पढाई-लिखाई लगभग ठप है | लेकिन सरकारी कामकाज निपटाने के लिए स्टाफ रोजाना स्कूल आता है | हालांकि जब प्रिंसिपल ने यह घातक कदम उठाया उस वक्त स्टाफ की गैरमौजूदगी बताई जा रही है | लेकिन चपरासी स्कूल में मौजूद था | यह भी बताया जा रहा है | प्रिंसिपल ने जिस क्लास रूम में ही फांसी लगाई उसका दरवाजा खुला हुआ बताया जा रहा है | वही घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला संगीन बताया जा रहा है | पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।