और अब पेट भरने के लिए सड़क पर घूमने वाले इस बच्चे का भी हुनर देखिये , पंचांग और अंक ज्योतिष गणना का अद्भुत संगम है इस बालक के मस्तिष्क में, देखे वीडियों 

0
9

वायरल डेस्क / बिहार के मैथिल इलाके में रहने वाले इस बच्चे का ज्योतिष अंक गणना ज्ञान बड़ा ही अद्भुत है | पांच साल पहले और बाद तक अर्थात भूत और भविष्य की तिथि, दिन और दिनांक वह मुँह जुबानी बता देता है | जानकारी के मुताबिक इस बालक नाम सोनू मौर्या पिता का नाम अच्छेलाल मौर्या है | खराब पारिवारिक परिस्थिति के चलते उसे कक्षा पांचवी के बाद पढाई छोड़नी पड़ी | इस बच्चे की मां उसके जन्म के कुछ दिनों बाद ही गुजर गई थी | पेट भरने के लिए यह बच्चा सड़कों की धूल छान रहा है | जब कुछ लोगों से इसकी मुलाकात हुई तो वे इसकी अद्भुत प्रतिभा से परिचित हुए | उन्होंने इसे चाय बिस्किट दी | इस बालक का अंक गणना कर दिन और दिनांक का आंकलन करना वाकई लाजवाब है |

https://youtu.be/GWdzB7laAcU