साउथ के फिल्म स्टार संग नजर आईं अनन्या पांडे, बाइक पर देर रात हॉट अंदाज में करती रही तफरीह, तस्वीरों ने लगाई आग 

0
16

मुंबई / बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर विजय देवरकोंडा ने मुंबई में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है| हाल ही में शहर की सड़कों पर एक सीक्वेंस फिल्माया गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं|

फिल्म के सेट से वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की एक्ट्रेस अनन्या बाइक के टंकी पर बैठी नजर आ रही हैं और विजय गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं|

विजय देवरकोंडा फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से चर्चा में आए थे| पता हो कि इसी फिल्म की हिंदी रीमेक का नाम ‘कबीर सिंह’ है, जिसमें स्टार शाहिद कपूर और कियारा आडवानी ने रोल प्ले किया था|और अर्जुन रेड्डी के बाद गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, टैक्सीवाला हिट हुई

डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के आने वाले प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे| फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया था| हालांकि, फिल्म से जुड़ी किसी भी और जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है|

इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पुरी जगन द्वारा निर्देशित अपने पैन-इंडिया वैंचर में देवरकोंडा के साथ खूबसूरत अनन्या पांडे का स्वागत कर रहा हूं| यह काफी रोमांचकर सफर होने वाला है|  जगन्नाथ ने लिखा, “हमारे पैन-इंडिया उद्यम में अपने हीरो के साथ खूबसूरत अनन्या का स्वागत कर बहुत खुश हूं|करण जौहर इस फिल्म का निर्माण करेंगे| इसे बनाने के दौरान खूब मजा आएगा|”

अनन्या ने बॉलीवुड में साउथ सुपरस्टार विजय का वेलकम करते हुए कहा कि किसी पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर वह काफी खुश और रोमांचित हैं और वह खुद को धन्य महसूस कर रही हूं| देवरकोंडा ने भी तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म उद्योग में अनन्या का स्वागत किया|