News Today : ‘अनुपमा’ की अनघा भोसले कृष्ण भक्ति में हुईं लीन, छोड़ दी मोह माया बन गईं ‘मीरा’, लेटेस्ट पोस्ट में बताई वजह…

0
14

मुंबई.News Today : छोटा पर्दा हो या बड़ा, सभी कलाकारों की ख्वाहिश होती है कि वह खूब नाम कमाएं. चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को साबित करने की एक होड़-सी मची रहती है. लेकिन इसके उलट कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्होंने उस वक्त मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कहा, जब उनके सितारे बुलंदी पर थे. टीवी की दुनिया का एक ऐसा ही नाम है ‘अनघा भोसले’. फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ का हिस्सा रह चुकीं अनघा अब पूरी तरह से चकाचौंध से भरी जिंदगी को अलविदा कह चुकी हैं. वे कृष्ण भक्ति में लीन हो गई हैं और इसके पीछे क्या कारण है यह उनकी हालिया पोस्ट से पता चलता है…

27 जनवरी 2000 को अनघा का जन्म पुणे में हुआ था. 23 साल की अनघा को शुरुआत से एक्टिंग फील्ड में जाने का मन था इसलिए उन्होंने जल्द मॉडलिंग शुरू कर दी थी. साल 2020 में उन्होंने ‘दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ’ से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. इसी साल उन्हें रुपाली गांगुली अभिनीत शो ‘अनुपमा’ का प्रस्ताव मिला था. इस शो में उन्होंने ‘नंदिनी अय्यर’ का किरदार निभाया था. मार्च 2022 में अनघा ने उस वक्त सभी को चौंका दिया था जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ कृष्ण मार्ग पर चलने की इच्छा जताई थी.

शेयर किया खास भक्ति वीडियो
छोटी सी उम्र में फेमस होना और फिर मोह माया छोड़कर कृष्ण के रंग में रंग जाना आसान नहीं था. लेकिन अनघा अपने फैसले से बेहद खुश हैं. अक्सर उन्हें संन्यासी कहा जाता है लेकिन वे सिर्फ कृष्ण भक्ति में लीन रहती हैं. वे सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे राधा रानी भजन गाती दिख रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी दिया है, जिससे पता चलता है कि उन्होंने यह राह क्यों अपनाई और वे इसमें कितनी खुश हैं.

मृत्यु के बाद भी भक्ति…
अनघा ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, ‘क्या आपने कभी राधा रानी गाया है, प्लीज सभी एक बार जरूर ट्राय करें, यह राधा रानी के साथ आपका खूबसूरत बंधन बना ​देगा. भक्ति ही ऐसी चीज है जो आप मृत्यु के बाद भी साथ ले जा सकते हैं. यह अगले जन्म तक भी जारी रहती है इसलिए भगवान के साथ अपना रिश्ता मजबूत करिए. प्लीज, समय बर्बाद ना करें.’ उनकी इन बातों से समझा जा सकता है कि वे अब कृष्ण भ​क्ति में पूरी तरह से लीन हो चुकी हैं और इस दुनिया में काफी खुश हैं.’मृत्यु के बाद भी भक्ति…

अनघा ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, ‘क्या आपने कभी राधा रानी गाया है, प्लीज सभी एक बार जरूर ट्राय करें, यह राधा रानी के साथ आपका खूबसूरत बंधन बना ​देगा. भक्ति ही ऐसी चीज है जो आप मृत्यु के बाद भी साथ ले जा सकते हैं. यह अगले जन्म तक भी जारी रहती है इसलिए भगवान के साथ अपना रिश्ता मजबूत करिए. प्लीज, समय बर्बाद ना करें.’ उनकी इन बातों से समझा जा सकता है कि वे अब कृष्ण भ​क्ति में पूरी तरह से लीन हो चुकी हैं और इस दुनिया में काफी खुश हैं.’