डीआरजी जवानों व नक्सलीयों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दोनों ओर से हुई जबरदस्त गोलीबारी, एसपी ने की पुष्टि

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन


सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा में बितें दिन हूए सुरक्षा बलों और नक्सलीयों के मुठभेड़ में एक जवान की शहादत हूई थी । आज फिर से सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके के तोंडामरका के जंगलों में डीआरजी के जवानों के साथ एक और मुठभेड़ हो गई । बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हूए जबरदस्त मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में जवानों को कामयाबी मिली है ।


मारे गए एक पुरूष नक्सली से 12 बोर का एक बंदूक़ बरामद कर लिया गया है । मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है । बता थे कि सुकमा जिला के अति नक्सल क्षेत्रों में बितें कई दिनों से आपरेशन व सर्चिंग जारी है ।