खुद को बेडियों में जकड़कर एक निर्दलीय प्रत्याशी मांग रहे हैं वोट, जाने क्या है वजह…,

0
10

फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी व चूड़ी श्रमिकों के नेता कहे जाने वाले रामदास मानव एक अनोखे अंदाज में वोट मांग रहे हैं.फिरोजाबाद जनपद में काफी समय से चूड़ी श्रमिक अपने मेहनताने की रेट बढ़ोतरी को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे हैं. उन श्रमिकों की इस समस्या को लेकर श्रमिक नेता रामदास मानव ने चुनाव में इसे मुख्य मुद्दा बना दिया है. श्रमिक नेता ने फिरोजाबाद की सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया है. रामदास मानव को चुनाव चिन्ह चूड़ी मिला है. 

रामदास मानव जब जनता से घर घर वोट मांगने निकलते हैं. रामदास मानव तब अपनी गर्दन में बड़ा कटोरा टांग कर और हाथ पैरों में बेड़ियां पहनकर वोट मांग रहे रहे हैं. प्रत्येक वोटर से एक वोट 10 का नोट भी खूब प्राप्त कर रहे हैं. जब रामदास मानव से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे सारे श्रमिकों की हालत इन बेडियों की तरह है. जिसमें सभी मजदूर भाई बहन जकड़े नजर आ रहे हैं. इसीलिए इन बेड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. यह बेड़ियों को में जब तक नहीं उतारूंगा जब तक मैं चुनाव नहीं जीत जाता. अगर मैं चुनाव हार भी जाता हूं तो यह बेड़ियां मेरे शरीर में आजीवन पड़ी रहेंगी.