छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में धान उठाव में घपला, ड्राइवर और समिति के मजदूरों के द्वारा ट्रक में कर रहे अतिरिक्त बोरे लोड, ड्राइवर सहित खरीददार पर एफआईआर दर्ज

0
6

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की कार्य पूरा हो चुका है। समितियों से धान उठाने का काम जोरों से चल रहा है सरगुजा जिले में भी धान का उठाव कार्य तेज गति से किया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पूर्व समितियों से ध्यान नहीं उठाओ नहीं होने से समिति प्रबंधक ले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धान उठाओ में तेजी लाने की बात कही थी।

मामला अंबिकापुर का है जहां ट्रक ड्राइवर और समिति के मजदूरों के द्वारा ट्रक में लोड करने वाले धान के अतिरिक्त बोरे लोड किए गए। जिसके पास ट्रक समिति से निकलकर अपनी मंजिल की ओर सकालो हो जाने लगा धान संग्रहण केंद्र पहुंचने से पहले ट्रक ड्राइवर के द्वारा रास्ते पर गाड़ी रोक कर ट्रक में लड़े अतिरिक्त दो बोरे धान को एक व्यक्ति से बेचने की बात कर ट्रक से उतारने लगा। वहीं पास में खड़े समिति प्रबंधक ने सारा नजारा अपनी आंखों से देखा। जिसके बाद प्रबंधक ने अपने कर्मचारियों को इसकी सूचना दी और ट्रक ड्राइवर को धान के बोर बेचते रंगे हाथ धर दबोचा।

बता दें सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। वही धान उठाओ के कार्य में तेजी भी आई है मगर अब समितियों से ट्रकों में समितियों में पदस्थ मजदूर और ट्रक ड्राइवरों की मिलीभगत की खबर सामने आ रही है। अम्बिकापुर में ड्राइवर और मजदूरों के मिलीभगत के कारण शासन को लाखों का नुकसान हो रहा है। जिसका खामियाजा समिति प्रबंधकों को भुगतना पड़ता है और साथ ही धान की भरपाई की समिति प्रबंधकों के को करना पड़ सकता है।

खैरबार से धान लोड कर सकालो केंद्र जा रहा था। जिस ट्रक में अतिरिक्त धान के बोरे लोड करने की कहानी खुद ड्राइवर ने अपनी जुबानी बताई कि किस प्रकार उसने ट्रक में अधिक बोले लोड कर और किस प्रकार बेचने का खेल रचा है। ट्रक से धान उतारते पकड़े जाने पर ट्रक चालक ने मजदूरों द्वारा कुछ रकम लेकर धान के दो अतिरिक्त बोरे लोड किउल गया था,जिसे बेचने पर उससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा रहा था,ट्रक चालक और मजदूरों की इस मिली भगत के खेल में फस रहे समिति प्रबंधको को इस धान की कमी का भरपाई करना पड़ेगी,सकालो रोड में ट्रक से हो रही धान की चोरी को परसा समिति के कर्मचारी ने पकड़ा और ड्राइवर सहित खरीददार पर एफआईआर दर्ज करने कज बाग कही,

धान समिति खैरबार में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद में पदस्त पप्पू प्रताप ने बताया कि खैरबार से 960 किविंटल का डीओ जारी किया गया था,ट्रक में 700 बोरे लोड कर ट्रक को संग्रहण केंद्र के लिए भेजा गया,संग्रहण केंद्र पहुचने से पहले ही ट्रक में अवैध तरीके से रखे धान के दो बोरे चालक के माध्यम से चोरी कर बेचा जा रहा है, साथ ही कम्युटर आपरेटर पप्पू ने बताया कि यह पहली बार नही है जब धान कम हो गया, हर समितियों में धान का साटेज आ रहा है। वही एक गाड़ी में 10 किविंटल के कम होने की बात भी बताई जा रही है लगातार ट्रको में धान कम होने पर इसकी भरपाई की जिम्मेदारी समिति पर मढ़ दी जाएगी। समिति अब ट्रांसपोर्ट से भरपाई करने की मांग की गई है।

समिति प्रबंधको को धानो की लगातार हो रही कमी की चिंता सता रही थी,लेकिन इस कमी का पता नही चल पा रहा था,देर से ही सही मगर गाड़ियों में होने वाले साटेज के बारे में समित के अधिकारि व कर्मचारियों को पता चल सका,की किस प्रकार धान के चोरी का खेल उनके नाक के ही नीचे चालक व धान लोड करने वाले कर्मचारियों की मिली भगत से किया जा रहा है,इस मामले में समिति द्वारा आगे क्या निर्णय लिया जाता है ये तो देखने वाली बात होगी।