एक बुजुर्ग कपल ने रणबीर कपूर के गाने पर किया स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, धमाकेदार डांस से बटोरी सुर्खियां, लोग बजाने लगे सीटियाँ, देखे वायरल वीडियो

0
9

वायरल डेस्क / सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। स्टेज पर कपल ने बॉलीवुड गानों पर शानदार डांस किया, लोग सीटियां बजाने लगे। दोनों ने एक साथ ही स्टेप्स किए। कपल ने सबसे पहले रणबीर कपूर के गाने पर डांस किया और फिर अक्षय कुमार के गाने पर डांस किया। इंटरनेट पर कपल की खूब तारीफ हो रही है। ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है। ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा।’

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1336718811005763584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336718811005763584%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Felderly-couple-dance-video-is-going-viral-on-social-media-ias-officer-gives-epic-reaction-2336653

ये भी पढ़े : शादी के 2 दिन बाद फ्लाइट में जा रही थी गौहर खान, एक्स ब्वायफ्रेंड से हुआ सामना, एक्टर कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत