प्रेम विवाह से नाराज लड़की के भाई ने नए नवेले जीजा का सिर किया कलम, फिर हाथों में कटा सिर लेकर पहुंचा थाने, पति की हत्या की खबर के बाद युवती ने लगाई फांसी , हैरत में पुलिसकर्मी, हत्यारा धीरज शुक्ला गिरफ्तार

0
19

जबलपुर / मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक सनसनीखेज वारदात में कातिल ने अपने ही जीजा का सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी | इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद साले ने अपने जीजा का सिर हाथों में थामकर थाने ले गया | कटा सिर देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए | उन्होंने फौरन इस शख्स को हिरासत में ले लिया | आरोपी ने बताया कि वो अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था | इसके चलते उसने अपनी बहन का सुहाग उड़ा दिया | अभी पुलिस कर्मी पूछताछ में ही जुटे थे कि थाने की घंटी बजने लगी | फोन उठाने पर पता पड़ा कि धीरज शुक्ला की बहन ने भी आत्महत्या कर ली है |

बताया गया कि जैसे ही उसे पता पड़ा कि उसके भाई ने उसके पति विजेत कश्यप की जान ले ली , फौरन उसने फांसी लगा ली | फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जबकि कातिल धीरज शुक्ला से पूछताछ जारी है |इस खौफनाक अपराध के बारे में बताया जा रहा है कि सगी बहन द्वारा प्रेम विवाह कर लेने से धीरज शुक्ला काफी नाराज था। उसने कई बार अपने जीजा को मौत के घाट उतारने की साजिश रची | लेकिन कामयाब नहीं हो पाया | शादी के तीन माह बाद मौका मिलते ही धीरज शुक्ला ने अचानक अपने जीजा विजेत कश्यप पर हमला बोल दिया |

जबलपुर के रमनगरा इलाके में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने विजेत कश्यप पर कुल्हाड़ी से हमला किया था | आक्रोश में उसने सिर को कुल्हाड़ी से मार-मारकर धड़ से अलग कर दिया। फिर सिर हाथों में लेकर थाने की ओर चल पड़ा |बताया जाता है कि जीजा को मारने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ था | उसने शव के हाथ का पंजा काट दिया।

फिर सिर व पंजे को बोरी में भरकर सात किमी दूर तिलवारा थाने पहुंच गया। उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई | घर में मौजूद पूजा को जब पता पड़ा कि उसके अपने भाई ने विजेत पर बेरहमी से हमला किया है , उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पति की हत्या की सूचना मिलते ही पूजा समेत उसके स्वजन मौके पर पहुंचे थे | यहां विजेत का कटा सिर देखकर उसकी पत्नी पूजा बेहोश हो गई थी । हालात को देखते हुए पूजा को उसके स्वजन घर ले गए थे । लेकिन कुछ देर बाद ही पूजा भी घर में फांसी पर लटकी मिली ।

पुलिस के मुताबिक आरोपी धीरज शुक्ला शंकरघाट का रहने वाला है। धीरज ने पुलिस को बताया कि मैं और विजेत दोस्त थे, लेकिन विजेत ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर धीरज की बहन को घर से भगाकर शादी कर ली थी। मैं इसी अपमान का बदला लेना चाहता था। मैंने पहले विजेत का सिर काटा, फिर पंजा। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक आरोपी ने सरेंडर किया है। उन्होंने बताया कि मृतक विजेत का धड़ और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़े : शर्मसार : चाचा का अपनी ही शादीशुदा भतीजी से था प्रेम संबंध, लगाया बेवफाई का आरोप, भतीजी को चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार