अमृतसर: Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (27 मई) को एक बड़ा धमाका हुआ. ब्लास्ट में एक्सप्लोसिव रिट्रीव करने आए एक शख्स की मौत हो गई. ब्लास्ट की घटना मजीठा रोड के पास नौशहरा एरिया में हुई. अमृतसर पुलिस के मुताबिक पीड़ित शख्स एक्सप्लोसिव रिट्रीव करने आया था. उसी दौरान ब्लास्ट होने से शख्स की मौत हो गई.
अमृतसर पुलिस के मुताबिक ऐसी घटना तरनतारन में पहले हो चुकी है. उस घटना में भी टेररिस्ट मॉड्यूल खुद ही धमाके का शिकार हुए थे. शुरुआत जांच में पता चला है कि अमृतसर ब्लास्ट में मरा शख्स का लिक बब्बर खालसा मॉड्यूअल से है.
लंदन में भीड़ में फंसी पाक एक्ट्रेस माहिरा खान, लोगों ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल…
अमृतसर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजीठा रोड बाईपास इलाके में एक शक्तिशाली विस्फोट में बब्बर खालसा का एक संदिग्ध आतंकवादी मारा गया. विस्फोट की घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे की है. विस्फोट की घटना में पीड़ित शख्स के हाथ उड़ गए. पुलिस ने कहा कि शुरुआती में विस्फोटक सामग्री को गलत तरीके से रिट्रीव करना माना गया, लेकिन अब अधिकारी इस ब्लास्ट की जांच आतंकी लिंक को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं.
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा, ‘इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. एफएसएल टीम सुबूत हासिल करने में जुटी है. विस्फोटक पदार्थ ग्रेनेड था या आईईडी, इसका पता जांच के बाद चलेगा.