News Today : अमृतपाल को पाकिस्तान से मिला पैसा! पूर्व सेना प्रमुख बाजवा के बेटे की कंपनी ने किया फाइनेंस

0
12

चंडीगढ़. News Today : खालिस्तानी समर्थ अमृतपाल ने पंजाब पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के नाक में दम कर रखा है. वह बार-बार अपना रूप बदलकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहा है. वहीं पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जा रही है. इस बीच अमृतपाल के सबसे करीबी दलजीत कलसी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी है. कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा की कम्पनी कलसी को पैसे फाइनेंस करती थी.

सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साद बाजवा की कंपनी दुबई में है. इसके अलावा दिल्ली के सुभाष चौक का एक और बड़ा फाइनेंसर भी कलसी के लिए काम करता था. कलसी दो महीने के लिए दुबई भी गया था, जहां उसके दुबई में रुकने की व्यवस्था खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके ने की थी. सुरक्षा एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कलसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क था.

कलसी के लिंक बमबीहा गैंग के करीबी गैंगस्टर से भी जुड़े पाए गए हैं. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवानिया से भी कलसी की करीबी है. काफी पहले कलसी ने दिल्ली में अपना ऑफिस खोला हुआ था और पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में काम दिलवाने का काम करता था. उसके बाद उसने कुछ समय के लिए नीरज बवाना के साथ एक्सटोर्शन मांगना शुरू किया. सूत्रों के मुताबिक कलसी अमृतापाल का सबसे बड़ा राजदार और करीबी है.

कलसी को हाल में पंजाब पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ा था. ये चंडीगढ़ में रह रहा था. एजेंसी के पास इसके कई ठिकानों की जानकारी है. कलसी कई विदेशी यात्रा कर चुका है. फिलहाल पंजाब पुलिस इससे पूछताछ कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर चुकी है. हालांकि अमृतपाल अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.