
बॉलीवुड की हसीना अमृता राव ने हाल ही में अपने फैंस के साथ जुड़ी कई अजीब और डरावनी घटनाओं का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने यह बातें रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में साझा की, जिसमें उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए।
अमृता ने बताया कि उनकी फिल्म विवाह की सफलता के बाद उन्हें विदेश से शादी के कई प्रस्ताव मिलने लगे। एक्ट्रेस ने कहा, “विवाह के बाद मुझे NRI प्रपोजल मिलने लगे थे। लोग फैमिली फोटोज के साथ अपनी कार और कुत्ते के पास खड़े होकर मुझसे शादी करने के लिए कहते थे। कई ऑफर्स एक साथ आते थे, और मैं हंसकर सोचती थी ये क्या लोग हैं।”
इसके अलावा, अमृता ने बताया कि कुछ फैंस ने खून से लिखे लेटर भी भेजे। उन्होंने कहा, “एक बार मुझे खून से लिखा लेटर मिला था, जो बहुत डरावना था। इसके अलावा, कुछ लोग मेरे घर के बाहर खड़े रहने लगे थे। एक आदमी टेलीफोन बूथ पर खड़ा रहता था और मेरे पैरेंट्स को फोन उठाना पड़ता था। यह बहुत ज्यादा हो गया था, इसलिए हमें वह बूथ वहां से हटाना पड़ा।”
अमृता ने यह भी कहा कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन कुछ फिल्मों में किसिंग सीन होने की वजह से उन्होंने इनकार कर दिया। इस खुलासे से पता चलता है कि बॉलीवुड में फेमस होने के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को फैंस की अटेंशन और कुछ डरावने अनुभवों से भी जूझना पड़ता है।