सेक्स रैकेट में फंसी बिग बॉस फेम अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ , मुंबई के 5 स्टार होटल से पुलिस ने किया अरेस्ट 

0
18

एंटरटेनमेंट डेस्क /

बिग बॉस सीजन 13 के के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोवा गिरफ्तार हो गई हैं। अमृता धनोवा की गिरफ्तारी गोरेगांव के एक पांच सितारा होटल में चल रही पार्टी से की गई है। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि यह गिरफ्तारी सेक्स रैकेट में शामिल होने के चलते पुलिस रेड के दौरान की गई है। वहीं अमृता धनोवा के अलावा पुलिस रेड में एक अन्य संघर्षरत अभिनेत्री को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज मझगांव कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

अमृता के मुताबिक वह 5 स्टार होटल में जिस पार्टी में गयी थी वह एक नार्मल पार्टी थी  उन्हें फसाया जा रहा है और उन्हें फ़साने की साजिश उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने रची है।

अमृता धनोवा ने पिछले कुछ दिनों में अरहान खान से अपने टूटे रिश्ते के चलते काफी सुर्खियां बटोरी हैं। अरहान खान बिग बॉस के मौजूदा सीजन 13 के कंटेस्टेंट हैं और हाल में शो से एविक्ट हुए हैं। अरहान इस समय टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को डेट कर रहे हैं, जो अब भी बिग बॉस के घर में मौजूद हैं। 

स्पॉटब्वॉय के मुताबिक दोनों अभिनेत्रियों को धारा 370 (3) और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन पर अनैतिक तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पता चला है कि दो अन्य स्कार्ट्स भी पकड़ी गई हैं। यह भी बताया गया है कि जब अमृता को पुलिस रेड का पता चला तो उन्होंने भागने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब हो गई |