Monday, September 23, 2024
HomeMadhya Pradeshब्रॉडगेज पर ट्रेन संचालन का इंतजार अब होगा खत्म , 3 जनवरी...

ब्रॉडगेज पर ट्रेन संचालन का इंतजार अब होगा खत्म , 3 जनवरी से चेन्नई-गया-चेन्नई ट्रेन का शुरू होगा संचालन,बालाघाट में होगा स्टॉपेज, रेलवे विभाग ने की पुष्टि

रिपोर्टर – मनोज सागर 

बालाघाट / जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज पर बहुप्रतीक्षित ट्रेन संचालन का सपना 3 जनवरी से पूरा हो जाएगा। ब्रॉडगेज रूट से पहली ट्रेन चेन्नई-गया-चेन्नई स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के संचालन का आदेश देते हुए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही जल्द ही इस रूट पर मेमू और दक्षिण की कई और ट्रेनों के संचालन का रास्ता भी साफ हो जाएगा।गया-चेन्नई से कम होगी उत्तर-दक्षिण की दूरीजानकारी के अनुसार तीन जनवरी से रेलवे इस रूट पर चेन्नई-गया-चेन्नई के बीच ट्रेन का संचालन शुरू कर रही है। ये ट्रेन गोंदिया-बालाघाट-नैनपुुर-जबलपुर-कटनी-प्रयागराज छिवकी होकर चलेगी। रेलवे के मुताबकि यह त्यौहार स्पेशल ट्रेन इस नई ब्रॉडगेज लाइन पर पहली ट्रेन होगी, जो सीधे गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर- जबलपुर होकर दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ेगी।

त्यौहार स्पेशल ट्रेन संख्या 02389 रविवार 3 जनवरी 2021 को गया से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सासाराम, भभुआ रोड, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी होकर शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से 4.05 बजे छूटकर नैनपुर शाम 19.21, बालाघाट रात 20.34 बजे, गोंदिया रात 21.30 बजे पहुंचेगी। यहां से बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, ओंगल, नैल्लोर होकर अगले दिन शाम 16.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

वापसी में पांच जनवरी काे चेन्नई से रवाना होगीवापसी में गाड़ी संख्या 02390 चेन्नई से मंगलवार 5 जनवरी की सुबह 9.15 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से अगले दिन तड़के 3 बजे गोंदिया, 3.43 बजे बालाघाट, 4.53 बजे नैनपुर होते हुए सुबह 8.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर देर रात 22.50 बजे गया पहुंचेगी। इस रूट से जहां इस ट्रेन को 274 किमी कम चलना होगा। वहीं यात्रा समय में छह घंटे की बचत हो रही है।  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img