Saturday, September 21, 2024
HomeTechnologyभारत में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, मिलेगी  6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज,...

भारत में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, मिलेगी  6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज, जानिए इसकी कीमत और फ़ीचर्स 

भारत में टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova को लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत  9,999 रुपये रखी है |  नए फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी, 128GB  की इंटरनल स्टोरेज है |  माना जा रहा है कि ये फोन बाज़ार में पहले से मौजूद पोको M2 और रेडमी 9 प्राइम को कड़ी टक्कर देगा | आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल. भारत टेक्नो पोवा के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है |  कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Dazzle Black, Magic Blue और Speed Purple में पेश किया है |  

फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रखी गई है |  नए फोन में 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 720×1640 पिक्सल रेजोलूशन है |  इसके डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है |  90.4% के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है | 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा |  कैमरे की बात करें तो इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं | इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है | इसके अलावा फोन में एक डेडिकेटेड AI लेंस भी मौजूद है |  सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा |  ये कैमरा AI सेल्फी कैमरा, AI ब्यूटी, नाइट पोर्ट्रेट फीचर मिलता है | 

ये भी पढ़े :काम की खबर : आम आदमी को लगा बड़ा झटका, लगातार चौथे दिन महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमत

फ़ोन में है  6000mAh की बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 18W का डुअल IC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img