काम की खबर : कल भारत में लॉन्च होगा ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 499 रुपये में होगी बुकिंग

0
6

नई दिल्लीः बाउंस इलेक्ट्रिक दो-पहिया बाजार की नई खिलाड़ी बनने वाली है जो कल यानी 2 दिसंबर 2022 को भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाला ये स्टार्ट-अप भारत में नया स्कूटर बाउंस इन्फिनिटी लॉन्च करने वाला है. कंपनी ई-स्कूटर की बुकिंग 499 रुपए टोकन राशि के साथ चालू करेगी, वहीं इसकी अनुमानित कीमत करीब 60,000 रुपए से शुरू होग. बाउंस इन्फिनिटी स्कूटर के साथ स्मार्ट, अलग होने वाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. जरूरत पड़ने पर इस स्कूटर से बैटरी को अलग किया जा सकता है और सहूलियत के हिसाब से इसे चार्ज किया जा सकता है.

‘बैटरी ऐज अ सर्विस’ विकल्प
बाउंस EV नई स्कूटर में अनोखा ‘बैटरी ऐज अ सर्विस’ विकल्प भी दे रही है जहां ग्राहक बिना बैटरी के भी स्कूटर को खरीदा जा सकता है, इससे ये स्कूटर बहुत किफायती हो जाता है. इसके बाद ग्राहक बाउंस के बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क की मदद से शुल्क जमा करके डिस्चार्ज बैटरी की जगह फुल चार्ज बैटरी स्कूटर में लगा सकते हैं. इस विकल्प से बैटरी लगे स्कूटर के मुकाबले 40 प्रतिशत कम कीमत पर बिना बैटरी वाला स्कूटर खरीदा जा सकता है.

राजस्थान स्थित भिवाड़ी प्लांट में जारी है प्रोडक्शन
कंपनी ने नए इन्फिनिटी EV की अबतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. इसी बीच कंपनी ने घोषणा की है कि, 2021 में 22मोटर्स का 100 प्रतिशत अधिग्रहण लगभग 52 करोड़ रुपए में कर लिया है. इस डील के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने 22Motors के राजस्थान स्थित भिवाड़ी प्लांट और वहां की संपत्ति पर अधिकार जमा लिया है. इस प्लांट में सालाना 1,80,000 स्कूटर्स का उत्पादन किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने दक्षिण भारत में भी एक नया प्लांट शुरू करने की नीति का ऐलान कर दिया है.