छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पहली बार गुरुवार को सर्वाधिक 3809 नए मरीज मिले , 17 की मौत , महीने के अंत तक एक लाख के पार हो सकती है संक्रमितों की संख्या

0
18

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं। स्थिति यही रही तो सितंबर के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार होने की आशंका है। गौरतलब है कि प्रदेश में 18 मार्च को रायपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार होने में 139 दिन का समय लगा था। यानी चार अगस्त तक की स्थिति में 10,202 मामले मिले थे और मृतकों की संख्या 69 थी। जबकि अब स्थिति ये है कि चार दिन में ही 10 हजार संक्रमितों का आंकड़ा पार हो रहा है।

 छत्तीसगढ़ में गुरुवार को काेराेना पीड़ितों की संख्या 77 हजार पार हो गई है। प्रदेश में पहली बार सबसे ज्यादा 3809 नए मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर के 1109 केस शामिल है, जो अब तक सर्वाधिक है। इस बीच 5226 मरीजाें को डिस्चार्ज किया गया है।   

चिंता वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 25 हजार से ज्यादा मामले राजधानी रायपुर में हैं। दूसरे नंबर पर दुर्ग है। यहां 7 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। तीसरे नंबर पर राजनांदगांव में 6031 , चौथे नंबर पर बिलासपुर में 5,532 और पांचवें नंबर पर रायगढ़ में 4,494 संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश अब तक सामने आए कुल 77775 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 41111 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 628 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 36036 मरीजों का उपचार जारी है। 

कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय ने कहा कि सितंबर महीने में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से पहल कर रहा है। मगर, लोगों को भी अब सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सबसे पहले शारीरिक दूरी का पालन करना, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचना है। लक्षण नजर आएं, तो तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।