पबजी लवर्स को लग सकता बड़ा झटका, भारत में PUBG Mobile India के लॉन्च होने की बढ़ी अटकलों के बीच केंद्र सरकार का आया बयान, कही ये बड़ी बात, पढ़े खबर

0
3

नई दिल्ली / PUBG की भारत में वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, लेकिन नई रिपोर्ट से पबजी लवर्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। देश में PUBG Mobile India के लॉन्च की बढ़ती अटकलों के बीच, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार ने PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी है।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी एक आरटीआई के जवाब में कहा कि ‘PUBG के लॉन्च के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कोई अनुमति नहीं दी है।’ 

GEM Esports ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंत्रालय का यह जवाब शेयर किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, यह आरटीआई 30 नवंबर को दाखिल की गई थी। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सितंबर में पबजी समेत कई चाइनीज ऐप को सुरक्षा कारणों से देश में बैन कर दिया था।  

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री बघेल 18 दिसम्बर को मुंगेली – दुर्ग जिले और राजधानी रायपुर में बाबा गुरू घासीदास जयंती के आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल