पबजी लवर हो जाये खुश : लोकप्रिय गेम PUBG अगले हफ्ते हो सकता है रीलॉन्च, फटाफट पढ़े पुरी अपडेट

0
11

नई दिल्ली / आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका PUBG के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | PUBG रीलॉन्च होने वाला है | जी हां, अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर के पहले हफ्ते यानी अगले हफ्ते PUBG रीलॉन्च हो जाएगा |

हमारी सहयोगी वेबसाइट brg.in के अनुसार PUBG Mobile India को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है | इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है | गेम डेवलपर्स भारत सरकार से इसके अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे थे | बीते मंगलवार को सरकार ने इसे अप्रूव (PUBG Company is approved) कर दिया है |

हाल ही में कोरियन कंपनी ने भारत के नियमों का पालन करने के लिए एक लोकल कंपनी का गठन किया है | इस बीच कंपनी ने बेंगलुरू में एक कंपनी का गठन किया है | Ministry of Corporate Affairs ने 21 नवंबर को ही इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दी है | ये कंपनी बेंगलुरु में रजिस्टर्ड कराई गई है,

PUBG Corporation की तरफ से इस गेम को भारत में दोबारा रिलीज करने की निश्चित तारीख के बारे में जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है | PUBG Mobile India Pvt Ltd के रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कंपनी अब अपने ऑफिस को भारत में शुरू कर सकती है |

इस बार भारतीय गेम प्रेमियों के लिए कुछ खास होगा | भारत में पबजी का लॉन्च होने वाला वर्जन कुछ अलग होगा और उसमें बदलाव किए जाएंगे | इस बार पबजी गेम का साइज छोटा होगा | लाइट वेट इंस्टॉलेशन उसे कुछ बदलावों में से एक है | इस फीचर की वजह से गूगल प्ले स्टोर पर गेम का डाउनलोड साइज 610 MB तक कम हो जाएगा |

हाल ही में खबर चली थी कि गेमिंग कम्यूनिटी TapTap पर पबजी खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं | इस खबर के बाद ही पबजी के 2.50 लाख दिवानों ने TapTap ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया | लेकिन अब इस ऐप की भी कोई खोज खबर नहीं है |

इनसाइडर स्पोर्ट्स के मुताबिक पबजी मोबाइल इंडिया में यूजर्स की पुरानी आईडी ही काम करेगी | गेम खेलने वालों को अलग से आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी | PUBG Global में अब तक इस्तेमाल हो रही आईडी से ही इंडियन वर्जन भी चलेगा |