Saturday, September 21, 2024
HomeMadhya Pradeshपत्नी की संदिग्ध मौत पर पति का अजीबों गरीब बयान, बोला- साहब...

पत्नी की संदिग्ध मौत पर पति का अजीबों गरीब बयान, बोला- साहब चूहों ने ली पत्नी की जान, हैरत में पुलिस, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

इंदौर / ‘साहब मेरी पत्नी की मौत के लिए चूहे जिम्मेदार हैं’! ये बात इंदौर के सिमरोल इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस को बताई है। पुलिस पति की बात सुनने से हैरान है और महिला की मौत के मामले की तफ्तीश कर रही है। घटना सोमवार रात की है जब सावित्री नाम की एक महिला को जहरीला पदार्थ खाने के बाद गंभीर अवस्था में बीते सोमवार की रात उनके पति ने  इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतका के पति लीलाधर किसी काम से सिमरोल गए हुए थे, तभी उनके घर से फोनकॉल आया की सावित्री बाई की हालत खराब हो गई है | वह आनन-फानन में जब घर पहुंचे तो उन्हें सावित्रीबाई बिस्तर पर लेटी मिली | पास में ही कीटनाशक की बोतल पड़ी हुई थी | लीलाधर के मुताबिक फसल पर छिड़काव के लिए उपयोग किए जाने वाले कीटनाशक की बोतल वह खुद लेकर आए थे और कमरे की अलमारी में ऊपर की तरफ रखी हुई थी | उनके घर मे चूहे काफी हैं | इसी वजह से दवाई ऊपर रखी थी |

आशंका जताई जा रही है कि ऊपर से चूहो ने ही बोतल गिराई होगी, क्योंकि महिला हमेशा उसी जगह पर सोती थी और आम दिन की तरह कल भी सोई होगी | ऊपर से बोतल गिरने के कारण कीटनाशक उसके मुंह में चला गया और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ गई |मृतका के परिजन महिला द्वारा आत्महत्या जैसी आशंका को नकार रहे हैं | पुलिस भी फिलहाल इसे महज हादसा मानकर मामले की जांच कर रही है | हालांकि पुलिस को फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है | उसके आधार पर ही तकीनीकी तौर पर जांच के भी तथ्य सामने आएंगे | प्रधानारक्षक जग्गनाथ के मुताबिक सिमरोल थाने के तलाई नाका से आई महिला को नाजुक हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई |

ये भी पढ़े : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी , गृह मंत्री अमित शाह से की जांच की मांग

पत्नी की मौत पर चूहों के दवाई गिराने की जो कहानी पति ने सुनाई है उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। पति की बातों पर यकीन करना इतना आसान नहीं है लिहाजा पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर महिला की मौत कैसे हुई इस बात की तफ्तीश करने में जुट गई है।शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है | पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच की जाएगी | फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है |   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img