Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshमध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की नई पहल, किसानों के लिए खुलेंगे मॉल,...

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की नई पहल, किसानों के लिए खुलेंगे मॉल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया ऐलान

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में अब एग्रीकल्चर मॉल खोले जायेंगे | इन मॉल में तक खाद, बीज, कृषि के उपकरण और कृषि से जुड़ी दूसरी वस्तुओं को किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा | यही नहीं यहाँ किसान अपने उत्पादों को बेच सकेंगे | सरकार के मुताबिक बड़े शहरों – मेट्रोज की तर्ज पर इन मॉल्स को विकसित कर उसमे कृषि से जुड़े सभी उत्पाद उपलब्ध कराये जायेंगे | ताकि किसान को एक छत के नीचे कई उपयोगी वस्तुएं मिल सके | राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक मध्यप्रदेश में अब किसानों के लिए मॉल खोलने की योजना  बनाई जा रही है | उनके मुताबिक जल्द ही मंडियों के आसपास ऐसे किसान मॉल खोले जाने की तैयारी है | 

मंत्री कमल पटेल के मुताबिक किसानों के लिए मंडी में ही सारी सुविधाएं मौजूद रहें इसके लिए किसान मॉल बनाने का फैसला लिया गया है | उन्होंने बताया कि इस मॉल में किसान को खाद, बीज, कृषि से जुड़े उपकरण, राशन और दूसरी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाएगी | कमल पटेल ने कहा कि किसान ट्रैक्टर पर दूर-दूर से अपना माल बेचने मंडी में आता है और वापस जाते वक्त उसको रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है | उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत आती है कि ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा करके सामान लेने पर किसान का चालान बन गया या फिर ट्रेक्टर से जाम लग गया | इस समस्या से भी निजात मिलेगी और मंडी के अंदर ही किसान को सारा सामान उपलब्ध हो जायेगा | 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों के लिए मंडी के अंदर ही क्लीनिक भी खोला जाएगा | इसे किसान क्लिनिक नाम दिया जाएगा | उन्होंने बताया कि हर मंडी को स्मार्ट मंडी बनाया जा रहा है | सबसे पहले हर संभाग में 1-1 मंडी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्मार्ट मंडी की तरह विकसित किया जाएगा |

यहां पर ही मॉल और क्लीनिक की सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएंगी | उन्होंने कहा कि सरकार पीपीपी मॉडल पर यह सुविधाएं शुरू कर सकती है | दरअसल मध्यप्रदेश में सीहोर और उसके आसपास आईटीसी कंपनी इस तरह के मॉल खोल चुके है | उसके इस प्रोजेक्ट की तर्ज पर ही राज्य सरकार ने किसान मॉल की रूप रेखा तैयार की है | 

ये भी पढ़े : बेकाबू कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक को मारी जबरदस्त ठोकर, एक की मौत , खतरनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img