Monday, September 23, 2024
HomeTechnologyNew Features: WhatsApp में आए ये धांसू फीचर, जानें पूरी डीटेल

New Features: WhatsApp में आए ये धांसू फीचर, जानें पूरी डीटेल

नई दिल्ली / WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है | वॉट्सऐप के नए फीचर्स को पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है, जिसके बाद सभी यूजर्स के लिए आता है | WhatsApp ने एक बार फिर ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में कई नए फीचर जारी किए हैं | इनमें ‘Always Mute’ ऑप्शन, नया स्टोरेज यूजेस UI और Media Guidelines शामिल हैं | 

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए फीचर्स को वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड ऐप बीटा वर्जन 2.20.201.10 में जारी किया गया है | इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे | यह नया फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट, दोनों के लिए काम करेगा | बता दें कि ‘ऑलवेज म्यूट’ पूरी तरह नया फीचर नहीं, बल्कि पहले से मिलने वाले ‘म्यूट’ फीचर में अतिरिक्त सुविधा है. अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा | 

WhatsApp अपने स्टोरेज यूजेज यूआई के लिए एक नया लेआउट ला रहा है | लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ स्टोरेज यूजेस यूजर इंटरफेस मिलेगा | इसमें नीचे गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन होगा | इस नए फीचर से आप देख पाएंगे कि कौन सी फाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है, जिनमें से किस फाइल को रखना है और किसे डिलीट करना है | यह नया फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को धीरे-धीरे मिलना शुरू होगा | वॉट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह है | इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकेंगे | 

ये भी पढ़े : ICMR नए तरीके से करेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, जानवरों के खून का करेगा इस्तेमाल

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img