छत्तीसगढ़ के इस जिले में ज्यादा मौतें और रेफरल के चलते 5 निजी अस्पतालों की कोविड मान्यता की गई रद्द

0
3

दुर्ग /  स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मरीजों की मौत व रेफर की संख्या बढ़ने को कारण बताते हुए दुर्ग जिले के पांच निजी अस्पतालों की मान्यता रद्द कर दी है।  संचालनालय से मिले निर्देश के बाद पहले इन अस्पतालो कि जांच कराई गई जहां इन अस्पतालों में खामियां मिली। 

दरअसल प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण जिला प्रशासन ने अस्पतालों द्वारा बताई गई सुविधा अनुसार क्रमवार जिले के 11 निजी अस्पतालों को पॉजिटिव मरीजों के इलाज की अनुमति दी थी। लेकिन कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत का ग्राफ बढ़ने लगा तो संचालनालय ने इन सभी अस्पतालों की सुविधाओं को कमेटी बनाकर जांच करने का आदेश दिया था। कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद 5 अस्पतालों की कोविड मान्यता रद्द कर दी गई है। 

इन अस्पतालों में मित्तल अस्पताल (जुनवानी), बीएसआर हाइटेक (जुनवानी), बीएम शाह अस्पताल (सुपेला), एसआर अस्पताल (चिखली), आईएमआई अस्पताल (खुर्सीपार) शामिल हैं। इन सभी को नोटिस भी दिया गया है।