Friday, September 20, 2024
HomeTechnologyiPhone आपकी आवाज निकालकर करेगा बातें! नए फीचर ने मचाया धमाल, उछल...

iPhone आपकी आवाज निकालकर करेगा बातें! नए फीचर ने मचाया धमाल, उछल पड़े फैन्स

ऐप्पल द्वारा डिजाइन किए गए नए फीचर्स में उन लोगों के लिए पर्सनल वॉयस फीचर शामिल है. यह फीचर आईफोन या आईपैड पर 15 मिनट के अंदर यूजर्स की आवाज में बोलना शुरू कर देगा. Apple के अनुसार, यूजर्स आईफोन या आईपैड पर 15 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेंडमाइज सेट के जरिए एक पर्सनल वॉयस बना सकते हैं.

करेगा दोस्तों और परिवार के साथ बातें
बोर्ड के सदस्य और टीम ग्लीसन गैर-लाभकारी संस्था में ए एल एस अधिवक्ता फिलिप ग्रीन ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत करने में सक्षम होना है.

ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का करेगा इस्तेमाल
कंपनी ने कहा कि यह फीचर यूजर्स की जानकारी को निजी और सुरक्षित रखने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है और लाइव स्पीच के साथ सहजता से इंटिग्रेटेड होता है, ताकि यूजर्स अपने प्रियजनों के साथ जुड़ते समय अपनी पर्सनल वॉयस के साथ बात कर सकें. टेक दिग्गज ने कहा कि पर्सनल वॉयस फीचर उनके जैसी आवाज बनाने का एक सरल और सुरक्षित तरीका है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img