छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सरहद पर स्थित बालाघाट में उत्साह और उमंग के साथ ध्वजारोहण, शहरों से लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा

0
8

बालाघाट / 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ एवं 74 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में सुरक्षा के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा फहराया गया | कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर दीपक आर्य ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, दलीप कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर शाल एवं श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

शहर के मोती तालाब परिसर में भी तिरंगा झंडा फहराया गया | कलेक्टर दीपक आर्य ने मोती तालाब में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, दलीप कुमार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश वाघमारे, नगर पालिका के सहायक यंत्री सुरेन्द्र रहांगडाले भी मौजूद थे। 

उधर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज आकाशवाणी बालाघाट में केंद्र प्रमुख कार्यक्रम अधिशासी कुँवर विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके तुरन्त बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ और भारत माता की जय का उद्घोष किया गया | इस अवसर पर कोरोना महामारी के मद्देनज़र शासकीय निर्देशों के अनुपालन में समस्त आकाशवाणी स्टाफ़ परिसर में उपस्थित रहा। सभी ने आगामी दिनों में महामारी मुक्त राष्ट्रीय पर्वों को हर्षोल्लास से मनाने की कामना की।

बालाघाट के जैन हॉस्पिटल में समाज सेवी त्रिलोक चंद कोचर ने ध्वजारोहण किया | इस मौके पर राष्ट्र गीत के साथ भारत माता की जय का उद्घोष हुआ | ध्वजारोहण कार्यक्रम में अभय सेठिया, महेंद्र सुराणा समेत हॉस्पिटल स्टाफ शामिल हुआ | कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने स्वल्पाहार कर स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को बधाई दी |

शहर के जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में प्राचार्य प्रवीण श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया | इस मौके पर छात्र -छात्राओं और कॉलेज स्टाफ ने राष्ट्र गीत गाया | जिले के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और किरनापुर के सभी गांव – कस्बो में भी ध्वजारोहण हुआ | नक्सलियों की धमकियों को दरकिनार कर ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई |