नई दिल्ली / इस समय दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रही है। आए दिन लोग इन प्लेटफॉर्म पर कुछ-न-कुछ शेयर करते हैं। लेकिन कई बार लोग सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें शेयर कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है।
कोविड 19 से जुड़ी फर्जी वीडियो
कोरोना वायरस से जुड़ी फर्जी वीडियो फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर साझा न करें। यह सोशल मीडिया कंपनियों की पॉलिसी की खिलाफ है। इसके अलावा आपके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा सकता है।
फेक मैसेज
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक मैसेज को फॉरवर्ड न करें। इससे आपको मुश्किल में फंस सकते हैं। साथ ही आपको हिरासत में भी लिया जा सकता है।
ऑफिस की तस्वीर
अपने वर्क स्टेशन की फोटोज फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर पोस्ट न करें। कई कंपनियां होती हैं जिनकी इस मामले में पॉलिसी काफी सख्त होती है। कई बार हम नॉर्मल फोटो डालने के चक्कर में कुछ ऐसी फोटो पोस्ट कर देते हैं जिसमें कुछ अहम जानकारियां रिवील हो रही होती हैं।
हिंसा फैलाने वाले पोस्ट
Facebook और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनी उन यूजर्स को तुरंत ब्लॉक करती हैं, जो किसी व्यक्ति, समूहों या स्थान के खिलाफ हिंसा कराने के मकसद से पोस्ट साझा करते हैं। साथ ही फेसबुक और ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की धमकी भी नहीं दी जा सकती है।