Friday, September 20, 2024
HomeHealthदूल्हा बने 'योगी' को दहेज़ में बुलडोजर,ससुर बोले-कार देते तो खड़ी रहती...

दूल्हा बने ‘योगी’ को दहेज़ में बुलडोजर,ससुर बोले-कार देते तो खड़ी रहती घर के बाहर

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक शादी सुर्खियों में है। जिसमें दूल्हा बने ‘योगी’ को दहेज में बुलडोजर मिला है। दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल,सुमेरपुर में देवगांव के निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी हुई, इस शादी में उसके पिता ने अपने फौजी दामाद को लग्जरी कार की जगह बुलडोजर दिया। दहेज में बुलडोजर देने का जिले में यह पहला मामला सामने आया है। अब हमीरपुर में यह शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल,लड़की के पिता का कहना है कि दहेज़ में कार देते तो शायद वह कार घर के बाहर ही खड़ी रहती। लेकिन अगर नौकरी नहीं लगी तो बुलडोजर से रोजगार मिलेगा।

परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई। शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुई। इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है। 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए। परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा। वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है। .

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img