Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshमध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने वाले 40 लोगों के...

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने वाले 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, लॉक डाउन तोड़ कर नमाज अदा करने पहुंचे थे 

छिंदवाड़ा वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है | राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 449 पहुंच गया है | जबकि मरने वालो की संख्या 33 जा पहुंची है | इस बीच छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 38 किलोमीटर दूर एक गांव में लॉक डाउन की अवहेलना कर सामूहिक तौर पर मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला सामने आया है | पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने के आरोप में  एक समुदाय के 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस निरीक्षक मुकेश द्विवेदी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि जिले के चौरई तहसील के खैरीखुर्द गांव में गुरुवार रात एक मस्जिद में गांव के सरपंच सहित 40 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक तौर पर नमाज अदा करते हुए मिले।

उन्होंने बताया कि पुलिस को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर लोगों के इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस के गश्ती दल द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 (पांच या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध), भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकट पूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और मध्यप्रदेश जन सुरक्षा कानून 1949 की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को इस तरह के अपराध में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी गई थी | इसके बावजूद भी उन्होंने लॉक डाउन का उल्लंघन किया | 

प्रतीकात्मक तस्वीर

ये भी पढ़े : लॉक डाउन तोड़ने वाले यमराज की भी नहीं सुन रहे है, पुलिस के कब्जे वाला यमराज उतरा सडकों पर, बोला जनता से नाराज हूं, ये नियम का पालन नहीं करते, ऐसे में बेवजह आना पड़ेगा मेरे दरबार, देखे वीडियो 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गलती का एहसास होने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यदि जरुरत पड़ी तो आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश महामारी रोग कोविड-19 अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img