अमिताभ बच्चन की समधन और राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा का निधन

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / 

बच्चन की समधन और ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा का निधन हो गया है। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इस बात की जानकारीइंस्टाग्राम के जरिए दी। रिद्धिमा ने अपनी बुआ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थी । बुआ आप हमेशा याद आएंगी ।

ऋतु नंदा एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी उम्र 71 साल की थी। रितु नंदा बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन थीं। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए रणधीर ने कहा, ‘देर रात रितु नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। हम दिल्ली में हैं, और उनका अंतिम संस्कार भी आज ही किया जाएगा’। 

https://www.instagram.com/p/B7STnfMHq6W/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि अगस्त 2018 में श्वेता बच्चन के ससुर यानी ऋतु नंदा के पति राजन नंदा का निधन हुआ था। ऋतु नंदा के बारे में बात करें तो 80 के दशक में भारतीय जीवन निगम (एलआईसी) के एजेंट के तौर पर भी काम किया था। वह काफी समय तक इससे जुड़ीं रहीं। बाद में उन्होंने अपनी खुद की एक निजी बीमा कंपनी की भी शुरुआत की थी। ऋतु नंदा ने 1969 में प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी एस्कॉट ग्रुप के मालिक राजन नंदा से शादी की थी। ऋतु की बेटे निखिल नंदा ने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से 1997 में शादी की थी और उनके दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं।