टीवी पर फिर अमिताभ बच्चन, लखपति -करोड़पति बनेंगे लोग, KBC के नए सीजन के साथ फिर आ रहे बिग बी, जल्द शुरू होगा रेजिस्ट्रेशन

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / सिनेमा और टीवी पर अपनी धाक कायम रखने वाले AB याने अमिताभ बच्चन जल्द KBC लेकर आ रहे है | इसका ऐलान हो चूका है | रजिस्टेशन भी जल्द शुरू होने वाला है | लिहाजा लोग कहने लगे है, लॉक डाउन की वजह से भले ही देश और दुनिया की कई सारी चीजें अव्यवस्थित हो जाये मगर KBC एक ऐसा शो है जिसे कोई नहीं रोक सकता | अमिताभ बच्चन का टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति अब नए कलेवर के साथ आ रहा है | 

लोग हैरत में है कि लॉक डाउन के बीच जहां कई सारी फिल्मों की शूटिंग पेंडिंग है ऐसे समय बिग बी KBC ले कर आ रहे हैं | केबीसी के नए सीजन का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है | प्रोमो में अमिताभ बच्चन कविता सुनाते हुए केबीसी 2020 को लेकर घोषणा करते नजर आ रहे हैं | 

https://www.instagram.com/p/B_sPTwTlPSx/?utm_source=ig_web_copy_link

सोनी टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है इसमें अमिताभ बच्चन लॉक डाउन के इस दौर में जहां सबकुछ बंद पड़ा है एक ऐसी चीज की बात कर रहे हैं जिसे कोई भी बंद नहीं कर सकता. वो है सपने. अमिताभ ने कहा कि नुक्कड की चाय से लेकर रेलगाड़ियों तक पर ब्रेक लग सकता है मगर सपनों की ऊंची उड़ानों पर कभी भी ब्रेक नहीं लग सकता. सपनों को नई उड़ान देने के लिए केबीसी फिर से शुरू हो रहा है | इसी महीने 9 मई की रात 9 बजे से नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे |

ये भी पढ़े : खुश खबर : अब महिलाएं और पुरुष पहले की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश दिख पाएंगे , खुलेंगे सैलून-पार्लर , ई-कॉमर्स को भी अनुमति , लेकिन सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में , सोमवार 4 मई से घर से लेकर सरकार की अर्थव्यवस्था पटरी पर