एंटरटेनमेंट डेस्क /
सदी के महानायक ने रविवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत की सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार लेने के बाद बच्चन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
अमिताभ ने कहा, दादा साहेब फाल्के अवार्ड को देने की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई और मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब 50 साल हो गए हैं। ऐसे में इस पुरस्कार की घोषणा के समय मेरे मन में यह बात आई कि क्या यह पुरस्कार लेकर मुझे यह भी संकेत देना है कि भाई बस कर अब बहुत काम हो गया।” वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
बता दें, दादा साहेब फाल्के अवार्ड को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है। यह 1969 में शुरु हुई थी। इस पुरस्कार में विजेता को 10 लाख रुपए नगद ,एक स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल दी जाती है। इस साल सितंबर में उन्हें यह पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया था। अमिताभ स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले रविवार को आयोजित नेशनल फिल्म अवार्ड्स में शिरकत नहीं कर पाए थे। इसलिए आज अलग से उन्हें यह पुरस्कार दिया गया।