एक दूजे का हाथ थामे हो गए 50 बरस, Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan आज मना रहे अपनी 50 वीं Anniversary

0
25

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी Anniversary माना रहा है. बॉलीवुड की इस हसीन जोड़े ने 3 जून 1973 को शादी रचाई थी. एक दूसरे का हाथ थामे जीवन के हर उतार-चढ़ाव को इन्होंने साथ में हंसकर अपनाया. शादी और पर्सनल लाइफ, लव ट्राइंगल को लेकर कई बार बच्चन सुर्खियों पर भी रहे, लेकिन जाया का अटूट प्यार ही था जो रेखा को पार नहीं होने दिया. शादीशुदा जिंदगी अपना 50 वीं शादी की सालगिरह मना रही है. आइए जानते है उनके जीवन से जुड़ी रोचक बाते.

जया बच्चन की मुलाकात अमिताभ बच्चन से साल 1970 में पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई. अमिताभ बच्चन का करियर कुछ खास सफलता हासिल करते नजर नहीं आ रहा था. वहीं इस समय जया उस जमाना में सफलता के अर्श पर थीं. लाइन से फ्लॉप फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘जंजीर’ करने के लिए राजी होने वाली जया ने उनकी किस्मत बदल दी. फिल्म सुपरहिट रही और इनके बीच प्यार का अंकुर फूटा.

जुम्मा चुम्मा देदे, के लिए जया ने दिया था जोर
जया ने अमिताभ बच्चन के करियर को लेकर कई अहम फैसले भी उनके साथ लिए. साल 1991 की फिल्म ‘हम’ का एक ब्लॉकबस्टर गीत जुम्मा चुम्मा दे दे, जो आज भी दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय है को अमिताभ करना नहीं चाहते थे. चिन्नी ने बताया कि आज वह गाना शायद बना ही नहीं होता अगर जया बच्चन उन्हें इस गाने को करने की मंजूरी नहीं देती.

कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने खुलासा कि ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने को अमिताभ कभी नहीं करना चाहते थे क्योंकि इस गाने के कुछ स्टेप्स उन्हें बहुत ही अश्लील लगे थे और वह इन स्टेप्स को बदलना चाहते थे और यह लगभग फाइनल भी हो गया था कि इसे पोस्ट-एडिटिंग में बदल दिया जाएगा, लेकिन जब गाना सामने आया तो जया को यह बहुत पसंद आया और उन्होंने अमिताभ को ऐसा करने से मना कर दिया और गाना आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है.

जया और रेखा हुईं आमने सामने
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा का लव ट्राइंगल हमेशा से फैंस के बीच नजर आया है. कई बार इसे लेकर जया बच्चन और रेखा के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आती रही हैं. रेखा और अमित का प्यार परवाने था उस समय जया बच्चन ने रेखा को घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया था. जब जया ने रेखा को डिनर के लिए बुलाया उस समय अमिताभ बच्चन वहां मौजूद नहीं थे. दोनों ने इस बारे में लंबी बात की पर काफी समझदारी के साथ को संभाला. रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था की जया ने मुझे एक शाम खाने के लिए बुलाया और हालांकि हमने सब के बारे में बात की लेकिन उस दिन मेरे जाने से पहले उन्होंने मुझे यह बताना सुनिश्चित किया, चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोडूंगी.

जया ने कहा बिल्कुल रोमांटिक नहीं है अमिताभ
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के सुपरहिट शो Rendezvous With Simi Garewal में शिरकत की थी इस दौरान कई पर्सनल सवाल भी पूछे गए. इसमें सिमी ग्रेवाल ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से कुछ रोमांटिक अंदाज में सवाल किए. सवाल करते हुए उन्होंने जया बच्चन से पूछा कि क्या अमिताभ रोमांटिक है? जिस पर एक्ट्रेस ने बेहद ही हैरान कर देने वाले जवाब के साथ कहा कि मेरे साथ तो बिल्कुल भी नहीं.