एक्टर Amitabh, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे बंगले

0
13

मुंबई। अमिताभ और धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद इनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों दिग्गजों हिंदी सिनेमा के गुजरे दौर के सुपरस्टार रहे है। ऐसे में सरकार इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने का दावा करने वाला एक फोन आया है। उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी, जिसकी आगे की जांच जारी है।

फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि 25 लोग मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस दादर पहुंच चुके हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल कॉलर को पकड़ने के लिए मामले की जांच कर रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह फर्जी कॉल है या नहीं।