अमित शाह की नेपाल और श्रीलंका में भाजपा की सरकार बनाने की योजना, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव के बयान के बाद राजनैतिक हलकों में हलचल, बीजेपी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

0
6

अगरतला / वाकई बीजेपी अपना विस्तार नेपाल और श्रीलंका तक करना चाहती है | इस बात को लेकर कांग्रेस समेत बीजेपी विरोधी तमाम दलों के गलियारे में चर्चा है | दरअसल बीजेपी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली राजनैतिक पार्टी के रूप में दर्ज है | देश विदेश में उसके समर्थको की तादाद करोडो में है | वही नेपाल और श्रीलंका जैसे देश हिन्दुत्त्व से जुड़े हुए है | बीजेपी के विस्तार के मुद्दे को उस समय हवा मिली जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अगरतला में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा ना केवल देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है।

उन्होंने नेपाल और श्रीलंका में भाजपा की कथित महत्वाकांक्षा का खुलासा किया। उन्होंने इस मामले में अमित शाह का नाम लेकर सनसनी फैला दी | इसके अलावा मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर दक्षिण एशिया को बनाने की दिशा में एक कदम है। भारत की विदेश नीति और कार्य बांग्लादेश, भूटान औऱ नेपाल को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हैं।

बिप्लब देव ने कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने कहा था कि उनकी योजना नेपाल और श्रीलंका में अपनी सरकार बनाने की है। मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने 2018 में अमित शाह के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि जब अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने ये बात कही थी।

उन्होंने कहा कि उस दौरान पार्टी की एक बैठक में अमित शाह ने भारत में सभी राज्यों में जीत के बाद विदेशी विस्तार को लेकर भी चर्चा की थी। इसी बातचीत के आधार पर बिप्लब देव ने कहा कि हम रेस्ट हाउस में बैठकर बात कर रहे थे, जिसमें अजय जम्वाल ने कहा था कि भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है, इस पर अमित शाह ने जवाब दिया था कि अब श्रीलंका और नेपाल में विस्तार करना है। 

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अब कोरोना संक्रमण के एक-दो मामले आने पर दफ्तर – संस्था नहीं होगी बंद, पहले करना पड़ता था कार्यालय बंद, गृह मंत्रालय ने जारी की नई एसओपी, पढ़े नियमों में क्या हुई तब्दीली 

मुख्यमंत्री बिप्लब देव के बयान के बाद विपक्षी पार्टी सीपीएम और कांग्रेस ने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। दोनों पार्टियों ने बिप्लब देव के इस बयान को सबसे अलोकतांत्रिक बताया है। इसके अलावा अमित शाह को विदेशों में अपनी सरकार बनाने की योजना के दावे के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। हालांकि अभी अमित शाह और बीजेपी की ओर से बिप्लब के बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है |