अमित शाह का कोलकाता में ऐतिहासिक स्वागत, मिशन बंगाल के पहले ही दौर में टीएमसी के एक दर्जन नेता बीजेपी की झोली में, वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर पश्चिम बंगाल की जनता से रूबरू होने लगे अमित शाह, रोड शो और रैलियों से जनसंवाद

0
8

कोलकाता / कोलकाता एयरपोर्ट पर अमित शाह का जबरदस्त स्वागत हुआ है। यहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा टीएमसी नेताओं के कई कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक टीएमसी से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे। उधर कोलकाता पहुंचते ही अमित शाह ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपने दौरे और कार्यक्रम को साझा किया है। एयरपोर्ट से लेकर शाह के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए है।

अमित शाह ने कोलकाता पहुंचते ही पश्चिम बंगाल की धरती को नमन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोलकाता पहुंचने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, कोलकाता पहुंच गया हूं. मैं गुरुदेव टैगोर, ईश्वरचंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस श्रद्धेय धरती को प्रणाम करता हूं. शुक्रवार देर रात से ही एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत के लिए भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में वे एक आम सभा को संबोधित करेंगे | इस दौरान वहां शुभेंदु अधिकारी समेत टीएमसी के कई बागी नेताओं की मौजूदगी की खबर है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को 7-8 टीएमसी विधायक समेत कई पंचायत सदस्य और 10,000 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होंगे।अमित शाह के दौरे से पहले टीएमसी में भगदड़ मच गई है। उनके दो दिवसीय दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है | तृणमूल कांग्रेस की विधायक बनासरी मैती ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है |उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया | बनसारी पार्टी छोड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी मिदनापुर जिले से ताल्लुक रखती हैं. वह जिले की कांति उत्तर से विधायक हैं |

शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे। जबकि रविवार को शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय जाएंगे | बाउल गायक के घर पर दोपहर का खाना खाएंगे | बीजेपी नेता के मुताबकि शाह इसके बाद बोलपुर में रोड शो करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन | उत्तरी कोलकाता स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास पर जाकर वे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे | इसके बाद शाह मिदनापुर जाएंगे और क्रांतिकारी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और दो मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे |

किसान के घर में दोपहर का भोजन कर शाह एक बड़ा संदेश देंगे। गृह मंत्री आज दोपहर का भोजन एक किसान के घर में करेंगे और फिर मिदनापुर के कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे | बीजेपी नेता के मुताबिक ऐसी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता रैली के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे | इस रैली के बाद शाह कोलकाता वापस लौट आएंगे और राज्य के नेताओं के साथ बैठक कर, संगठन का जायजा लेंगे। कोलकाता में न्यूटाउन के होटल में अमित शाह रूके हैं। यहाँ सुबह से ही एनआईए के अधिकारियों के अलावा कई आईपीएस अधिकारी उनसे मुलाकात के लिए डेरा डाले हुए है।

ये भी पढ़े : सांता क्लॉज और एल्फ ने पकड़ा ड्रग डीलर को , क्रिस्मस के पूर्व नशेड़ियों पर कसने लगी नकेल , सांता क्लॉज बने पुलिसकर्मियों ने तस्करों के घरों में घुसकर दी दबिश , सरगना गिरफ्तार