
Amit Shah Interview: राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए केवल जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा सीधे जनता के बीच जाकर संवाद करती है। उन्होंने राहुल गांधी की वायरल हो रही रील्स और पोस्ट्स को सिर्फ प्रोग्राम मैनेजमेंट करार दिया।
शाह ने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ जनता में गलतफहमियां फैलाना है, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं होगी क्योंकि भाजपा का जमीनी संवाद कहीं ज्यादा मजबूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार तीन चुनावी हार के बाद राहुल गांधी की निराशा इतनी बढ़ गई है कि वे विवेक खो बैठे हैं और केवल दिखावे पर आधारित राजनीति कर रहे हैं।
हाल ही में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हुए हैं। उनकी कई पोस्ट्स और रील्स में बेरोजगारी, सरकार की आलोचना और वोट चोरी जैसे मुद्दे उठाए गए हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह युवाओं और आम जनता से जुड़ने का नया प्रयास है।
इंटरव्यू के दौरान शाह ने संसद में सीआईएसएफ (CISF) की तैनाती को लेकर उठे विवाद पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में मौजूद बल स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में काम करता है और केवल उनके आदेश पर कार्रवाई करता है। विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए शाह ने कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती महज़ सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है, इसे राजनीति से जोड़ना गलत है।